Sadgi To Hamari Zara Dhekhiye Lyrics in Hindi: Sadgi To Hamari Zara Dhekhiye is Qawali sung by Nusrat Fateh Ali Khan.
Sadgi To Hamari Zara Dhekhiye Song Credits
Song: Sadgi To Hamari Zara Dhekhiye
Singer: Nusrat Fateh Ali Khan
Album: Mohabbat Ki Raahon Mein
Label: Nupur Audio
Genre: Qawali Songs
Sadgi To Hamari Zara Dhekhiye Lyrics in Hindi (हिंदी)
सादगी तो हमारी जरा देखिये
एतबार आपके वादे पे कर लियामस्ती में इक हसीं को ख़ुदा कह गए हैं हम
जो कुछ भी कह गए वज़ा कह गए हैं हम
बारस्तगी तो देखो हमारे खुलूश कि
किस सादगी से तुमको ख़ुदा कह गए हैं हमकिस शौक किस तमन्ना किस दर्ज़ा सादगी से
हम करते हैं आपकी शिकायत आपही सेतेरे अताब के रूदाद हो गए हैं हम
बड़े खलूस से बर्बाद हो गए हैं हमसादगी तो हमारी जरा देखिये
एतबार आपके वादे पे कर लिया
बात तो शीर्फ एक रात की थी मगर
इंतज़ार आपका उम्रभर कर लियाइश्क में उलझने पहले ही कम न थी
और पैगामे आ-दर्दे-सर कर लिया
लोग डरते हे कातिल की परछाईं से
हमने कातिल के दिल में भी घर कर लियाजिक्र इक बेवफ़ा और सितम ग़र का था
आपका ऐसी बातों से क्या वास्ता
आप तो बेवफा और सितमगर नहीं
आपने किस लिए मुह उधर कर लियाजिंदगी भर के शिकवे-गिले थे बहुत
वक़्त इतना कहाँ था कि दोहराते हम
इक हिचकी में कह डाली सब दास्तान
हमने किस्से को यूँ मुख़्तसर कर लियाबेकरारी मिलेगी मिटेगा सुकून
चैन छिन जायेगा नीद उड़ जायेगी
अपना अंजाम सब हमको मालूम था
आपसे दिल का सौदा मगर कर लियाजिंदगी के सफ़र में बहुत दूर तक
जब कोई दोस्त आया न हमको नज़र
हमने घबरा के तन्हाइयो से ऐ “सबा”
इक दुश्मन को खुद हमसफ़र कर लियासादगी तो हमारी जरा देखिये
एतबार आपके वादे पे कर लिया

1 thought on “Sadgi To Hamari Zara Dhekhiye Lyrics in Hindi (हिंदी) – Nusrat Fateh Ali Khan”
Comments are closed.