Sawan Aaya Hai Lyrics: Sawan Aaya Hai is Hindi Song from the Movie “Creature 3D” sung by Arijit Singh. Sawan Aaya Hai Music Composed by Tony Kakkar. Sawan Aaya Hai Lyrics written by Tony Kakkar.
Sawan Aaya Hai Song Credits
Song: Sawan Aaya Hai
Singer: Arijit Singh
Music: Tony Kakkar
Lyrics: Tony Kakkar
Movie: Creature 3D (2014)
Label: T-Series
Genre: Hindi Songs
Sawan Aaya Hai Lyrics in Hindi
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का
मौसम आया है
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का
मौसम आया है
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे
पहली बार आया है
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
क्यों एक पल की भी जुदाई सही जाऐ ना
क्यु हर सुबह तू मेरी सांसों में समाये ना
आजा ना तू मेरे पास दूंगा इतना प्यार मैं
कितनी रात गुज़ारी है तेरे इंतज़ार में
कैसे बताऊँ जज़बात ये मेरे
मैंने ख़ुद से भी ज़्यादा
तुझे चाहा है
सब कुछ छोड के आना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे
पहली बार आया है
भीगे भीगे तेरे लब मुझको कुछ कहते हैं
दिल है ख़ुश मेरा कि खयाल एक जैसे हैं
रोको ना अब खुदको यू सुन लो दिल की बात को
ढ़ल जाने दो शाम और आ जाने दो रात को
कितना हसींन् ये लम्हा है
किस्मत से मैंने चुराया है
आज की रात ना जाना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का
मौसम आया है
सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे
पहली बार आया है

Sawan Aaya Hai Lyrics in English
Mohabbat barsa dena tu, Sawan aaya hai
Tere aur mere milne ka,
mausam aaya hain
Mohabbat barsa dena tu, Sawan aaya hai
Tere aur mere milne ka,
mausam aaya hain
1 thought on “Sawan Aaya Hai Lyrics (हिंदी & English) – Arijit Singh”
Comments are closed.